डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए आवेदन शुरू | Application started for D.E.L.Ed training 2022 - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए आवेदन शुरू | Application started for D.E.L.Ed training 2022

Application started for D.E.L.Ed training 2022
प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार दोपहर बाद से शुरू हो गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से निर्धारित वेबसाइट https://updeled.gov.in पर दोपहर एक बजे के बाद अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुरू कर दिया है।
डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के तहत प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड संस्थानों की 230850 यानी कुल 241450 सीटों पर प्रवेश होगा। आवेदन शुरू होने पांच घंटे में लगभग एक हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक छह बजे तक एक हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके थे। ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: छह व सात जुलाई है। जबकि आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं होगा। इसलिए आवेदन के समय पंजीकरण फॉर्म फाइनल सेव करने से पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन अंकित प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें। डीएलएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों को परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए योग्य होते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में अभ्यर्थियों का डीएलएड प्रशिक्षण लेने के प्रति रुझान काफी कम हुआ है। आलम यहा रहा कि पिछले साल कई निजी कॉलेजों में एक भी अभ्यर्थी दाखिला नहीं लिया। बड़ी संख्या में इन कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गईं। वहीं इस बार तमाम विवि की अभी परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सत्र में स्नातक की डिग्री लेने वाले विद्यार्थी डीएलएड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। क्योंकि जब तक उनका स्नातक का परिणाम जारी होगा। तब आवेदन की तिथि बीत चुकी रहेगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close