बेदाग होने चाहिए तबादले के आवेदक शिक्षक | Applicant teacher for transfer should be spotless - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेदाग होने चाहिए तबादले के आवेदक शिक्षक | Applicant teacher for transfer should be spotless

Applicant teacher for transfer should be spotless
माध्यमिक स्कूलों में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की पिछले तीन वर्षों की गोपनीय आख्या उत्कृष्ट श्रेणी की होनी चाहिए और उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। यानी वे बेदाग हों और प्रवृष्टि बेहतर हो।
इसके साथ ही लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में शिक्षकों को तबादले नहीं मिलेंगे। वहीं मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में जिला मुख्यालय के आठ किमी के अंदर तबादला नहीं किया जाएगा। अधिकतम 10 फीसदी तबादले, चार फीसदी विभागीय मंत्री के निस्तारण पर होंगे। 31 मार्च, 2019 के बाद नियुक्त शिक्षक-प्रधानाध्यापक पात्र नहीं होंगे। विकल्प में पांच स्कूलों का चयन होगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close