बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा, परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले नहीं होंगे, जिले के अंदर ही होंगे तबादले | Minister of State for Basic Education said, there will be no inter-district transfer of council teachers, transfers will happen within the district itself - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा, परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले नहीं होंगे, जिले के अंदर ही होंगे तबादले | Minister of State for Basic Education said, there will be no inter-district transfer of council teachers, transfers will happen within the district itself


Minister of State for Basic Education said, there will be no inter-district transfer of council teachers, transfers will happen within the district itself
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के इस साल अंतर्जनपदीय (एक जिले से दूसरे जिले में) तबादले नहीं किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने केवल जिले के अंदर ही एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादले करने की नीति तैयार की है।
परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले 2019 में किए गए थे। जिले के अंदर एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादला हुए काफी लंबा समय बीत गया है। विभाग ने जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले करने की नीति बनाकर सरकार को प्रस्तुत की है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद तबादला नीति के अनुसार स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से भी जिले के अंदर एक स्कूल से दूसरे स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में तबादले करने की मांग की जा रही है।

इनका कहना है
अंतर्जनपदीय तबादले नहीं किए जाएंगे, जिले के अंदर ही शिक्षकों के तबादले करने की नीति बनाकर मंजूरी के लिए भेजी गई है।
संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close