Teacher news :- जनपद के 22 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन और मानदेय रोका गया - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Teacher news :- जनपद के 22 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन और मानदेय रोका गया

Teacher news सिद्धार्थनगर। खंड शिक्षा अधिकारियों व समन्वयकों के निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए 22 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। बीएसए ने सभी का अनुपस्थित तिथि का वेतन और मानदेय अवरुद्ध कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने खेसरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बंजरहा में शिक्षामित्र निर्मल प्रसाद, कंपोजिट विद्यालय विशुनपुर में अनुदेशक सत्यपाल सिंह और हेमलता, कंपोजिट विद्यालय मटियरिया में सहायक अध्यापक कामायनी श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय बेलउख में सहायक अध्यापक आफरीन महमूद, शिक्षामित्र बिंदू, प्राथमिक विद्यालय पनघटिया में शिक्षिका निशारानी, प्राथमिक विद्यालय पेड़ारी बुजुर्ग में शिक्षामित्र रागिनी त्रिपाठी एवं नरेंद्र कुमार मिश्र पर कार्रवाई की है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय लमुई ताल में सहायक अध्यापक शेष नारायण मिश्र, शिक्षामित्र उपेंद्र कुमार, विद्यावती, प्राथमिक विद्यालय पचमोहनी में सहायक अध्यापक ममता चौहान, प्राथमिक विद्यालय जामडीह शिक्षामित्र दिनेश चंद्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय कठमोरवा में अनुदेशक बृजेश कुमार, कुसुमलता, प्राथमिक विद्यालय भलुहा चाखरगड्डी में शिक्षामित्र चंद्रजीत यादव, सुनीता उपाध्याय शामिल हैं।

अग्रिम आदेश में वेतन अवरुद्ध

निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति और लंबे समय से गायब शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय सुहई नगवा प्रथम एवं द्वितीय में नामांकित के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम न बनने पर प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। प्रावि निखोरिया में सहायक अध्यापक कीर्ति सागर, मानापति, कंपोजिट विद्यालय बदुरगहना में सहायक अध्यापक मधु पांडेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदवापुर में अर्चना श्रीवास्तव शामिल हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close