राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत पुरुष शाखा के 108 शिक्षकों का प्रधानाध्यापक हाईस्कूल के पद पर प्रमोशन हुआ है। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय मंजु शर्मा की ओर से 27 जून को जारी आदेश में कई ऐसे भी शिक्षक हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद प्रमोशन मिला है।
डॉ. रामबली, समय सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मुरारीलाल दक्ष, अवध बिहारी मिश्र, रामफल भारती, सत्य नारायण मौर्य, सूर्यमणि पांडेय, मंजर अली सिद्दीकी को सेवानिवृत्ति के बाद प्रमोशन मिला है। महिला शाखा से भी 143 शिक्षिकाओं का प्रधानाध्यापिका हाईस्कूल के पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रवक्ता संवर्ग से 65 और सहायक अध्यापक संवर्ग से 78 शिक्षिकाओं का प्रमोशन हुआ है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि समय से प्रमोशन न होने से विषम परिस्थिति पैदा हो रही है।


1 टिप्पणियाँ
Koi nai baat nhi. 1994 me pradhanadhyapika ka promotion hua, 2002 me order hua ki sahayak adhyapika pad per karyrat mani jayengi. 2007 me retire ho gai. Juniors ko 7500 ki ACP mili per inko nhi di gai. Retirement ke baat High Court Allahabad me case kiya ,2008 me uchit nirnay lene ka adesh diya. Vibhag ne apne adesh me 1994 se Pradhanadhyapika pad per karyrat manne ka order issue kiya. Per 2022 tak ACP 7500/- nhi di jisper 5311/14 case Allahabad me pending chal rahi hai.
जवाब देंहटाएं