👇Primary Ka Master Latest Updates👇

माध्यमिक शिक्षा में तीन साल से अटका एसीपी

प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों को तीन साल से एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी) नहीं मिला है। 16 साल की सेवा पूरी कर चुके करीब 40 अधिकारी हैं, जो एसीपी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह प्रमोशन मिलने पर उन्हें 6600 के स्थान पर 7600 ग्रेड पे मिलने लगेगा।

न मिलने से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनमें असंतोष है। नियमानुसार 10 वर्ष की सेवा पर पहला एसीपी 16 वर्ष की सेवा पर दूसरा और 26 वर्ष की सेवा पर तीसरा एसीपी मिल जाना चाहिए। इस तरह उनका ग्रेड पे क्रमशः 6600, 7600 एवं 8700 रुपये हो जाता है। माध्यमिक शिक्षा के अफसरों में असंतोष यह है कि शासन में बैठे अफसर उनके साथ भेदभाव करते हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुछ के अधिकारियों को प्रोन्नति तो दी गई, लेकिन एसीपी नहीं मिलने से निचले ग्रेड पे पर उन्हें काम करना पड़ रहा है। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) प्रमोशन पद है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और डीडीआर समान रूप से 6600 के ग्रेड पे पर काम कर रहे हैं, जबकि डीडीआर पद उच्च है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,