Employment news :- सीजीएल 2021 में भरे जाएंगे 7686 रिक्त पद - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Employment news :- सीजीएल 2021 में भरे जाएंगे 7686 रिक्त पद

Employment news SSC Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2021 के मध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में 7686 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। अगले चरण में 8 से 10अगस्त 2022 तक टियर टू की परीक्षा होनी है।


एसएससी सीजीएलई 2021 की रिक्तियों में ओबीसी 1858, अनुसूचित जाति 1204 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 897 पद आरक्षित हैं। आयोग की ओर से 11 से 21 अप्रैल तक टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 19 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार से पंजीकृत 4.97 लाख अभ्यर्थियों में से 41.26 प्रतिशत शामिल हुए थे।

एसएससी की ओर से जारी रिक्त पदों के अनुसार 7686 में से सर्वाधिक 1138 पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) में टैक्स असिस्टेंट के हैं। इसके बाद सर्वाधिक 989 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के 824, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया में स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू के 728 पदों पर भर्ती होगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close