बेसिक स्कूलों से 15 दिनों में गायब मिले 7500 प्राइमरी शिक्षक -कार्रवाई जारी, इस हफ्ते भी चलेगा निरीक्षण का विशेष अभियान - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक स्कूलों से 15 दिनों में गायब मिले 7500 प्राइमरी शिक्षक -कार्रवाई जारी, इस हफ्ते भी चलेगा निरीक्षण का विशेष अभियान

-कार्रवाई जारी, इस हफ्ते भी चलेगा निरीक्षण का विशेष अभियान
-इस हफ्ते 2751 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया

लखनऊ-

इस हफ्ते भी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में 3599 शिक्षक गायब मिले। अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2751 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। स्कूलों के निरीक्षण का विशेष अभियान इस हफ्ते भी जारी रहेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दो हफ्ते के निरीक्षण अभियान में 7500 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस हफ्ते भी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के निरीक्षण का यह विशेष अभियान एक से 6 अगस्त तक चलेगा। 25 से 30 जुलाई तक चले अभियान में 205 अध्यापकों को निलम्बित किया गया है। वहीं 2751 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। गाजियाबाद में 8 अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है।

इसके अलावा 671 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। हरदोई, जालौन, झांसी, सीतापुर, रामपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, एटा, मथुरा में 100 से ज्यादा शिक्षक ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित मिले। सबसे ज्यादा कार्यवाही मथुरा में हुई है जहां 175 शिक्षकों को अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के स्थलीय निरीक्षण के सार्थक परिणाम आए हैं लेकिन रिपोर्ट से यह जाहिर हो रहा है कि शिक्षक लगाता अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। स्कूलों के निरीक्षण का अभियान पिछले 15 दिनों से चल रहा है। 24 जुलाई तक चले अभियान में 3901 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close