परिषदीय स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

परिषदीय स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि जिले के 325 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाई जाएगी। सीमैट सभागार में यूनाइटेड एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को ‘अकादमिक आवश्यकताओं के लिए नई पहल एवं विकास’ कार्यक्रम में बीएसए ने कहा कि 250 स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। 40 स्कूलों में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास के लिए एक करोड़ का बजट मंजूर हुआ है। वहीं स्मार्ट सिटी योजना के तहत 35 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाई जाएगी। बच्चों को ऑडियो-विजुअल के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यों को प्रस्तुत किया

कार्यक्रम में जिला मंत्री जय सिंह ने पीपीटी के माध्यम से विकासखंडों में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स के कार्यों को प्रस्तुत किया। स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र व संचालन डॉ. सुनील ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) डॉ. विनोद कुमार मिश्र, जिला समन्वयक मिड-डे-मील राजीव त्रिपाठी, एसआरजी वंदना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close