पीएम, सीएम पर टिप्पणी करने वाला दरोगा जबरन रिटायर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

पीएम, सीएम पर टिप्पणी करने वाला दरोगा जबरन रिटायर

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के आरोपी कोतवाली थाने में तैनात दरोगा नागेंद्र सिंह यादव को जबरन रिटायर कर दिया गया। रिटायरमेंट के साथ ही दरोगा को तीन माह का समय दिया गया है जिससे कि वह अपना वेतन और अन्य भत्तों का सेटलमेंट कर सके। वहीं दारोगा ने कोर्ट जाने की बात कही है। नागेंद्र के नौकरी के दस साल बचे थे।

शासन से आदेश जारी हुआ था कि ऐसे पुलिसकर्मी जो अनुशासनहीन हो चुके हों और उनकी उम्र 50 साल या उससे अधिक है तो उन्हें जबरन रिटायर किया जाएगा। इसी सूची में दरोगा नागेंद्र सिंह यादव का भी नाम था.
बीते दस सालों में नागेंद्र यादव को तीन बार परनिंदा लेख से दंडित किया जा चुका है। वह सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले में दोषी पाया गया था। अफसरों से कई बार अभद्रता कर चुका था। शराब पीकर ड्यूटी करते कई बार पकड़ा गया था, जिसकी मेडिकल टेस्ट में पुष्टि भी हुई थी। ड्यूटी से गायब भी रहता था।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close