शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ गरजे शिक्षक - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ गरजे शिक्षक

प्रयागराज, शिक्षा का निजीकरण बंद करने, हर महीने की पहली तारीख को जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के शिक्षकों ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। दोपहर में बारिश के बावजूद शिक्षक धरने पर डटे रहे और डीआईओएस पीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा। डीआईओएस ने बताया कि संगठन की स्थानीय 10 समस्याओं में से कुछ का समाधान कर दिया गया है और शेष का समाधान अगले 15 दिन में कर दिया जाएगा।

संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार एजुकेशन टाउनशिप और अलंकार योजना के बहाने शिक्षा का निजीकरण और व्यापारीकरण करने में लगी है। वर्षों पूर्व जारी एनपीएस संबंधी शासनादेशों का क्रियान्वयन नहीं हो रहा। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने की। संचालन जिलामंत्री डॉ. देवी शरण त्रिपाठी ने किया। प्रांतीय मंत्री डॉ. अरुण कुमार चौबे, डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र, शशिकांत मिश्र, बीएन त्रिपाठी, मउद आलम, राम विजय सिंह, अंजनी कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, मोहन चौधरी, प्रेम कुमार प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close