गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगे शिक्षकों की ड्यूटी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगे शिक्षकों की ड्यूटी

लखनऊ। सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए। गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे न सिर्फ परिवार सशक्त होता है, बल्कि राष्ट्र भी सशक्त होता है। वे सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से हजरतगंज स्थित एक होटल में आयोजित यूनियन एंड लीडरशिप स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में बोल रहे थे।


संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए विभिन्न जिलों की 20 शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षित शिक्षिकाएं पूरे प्रदेश में महिला शिक्षिकाओं को शिक्षा व संगठन के सशक्तीकरण का प्रशिक्षण देंगी। कार्यक्रम में महामंत्री उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष ठाकुरदास यादव, उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी, संयुक्त महामंत्री आलोक मिश्रा भी शामिल हुए.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close