प्रधानाचार्य को पद से हटाने के आदेश का छात्रों ने किया विरोध - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

प्रधानाचार्य को पद से हटाने के आदेश का छात्रों ने किया विरोध

सगड़ी मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद शाहेदीन के अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने पर डीआईओएस ने उन्हें पद से हटाए जाने का आदेश दिया जारी किया है। इसके विरोध में शनिवार को छात्र छात्राओं ने विद्यालय में आकर कक्षाओं का बहिष्कार किया बाहर निकल कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य की पुनः वापसी की मांग करने लगे।

सूचना पाकर मौके पर नायक तहसीलदार मयंक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझाबुझाकर शांत कराने व कक्षाओं में जाकर पठन पाठन करने का प्रयास किया कैंपस में डटे छात्र प्रधानाचार्य की वापसी की माग करते रहे। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए अवकाश पर रहे प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद शाहेदीन को फोन कर सुनाया गया। इसके बाद तहसीलदार प्रधानाचार्य ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आप लोग ऐसा न करें और मेहनत से अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें।

उन्होंने बताया कि 1996 में उन्होंने शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में प्रवेश लिया था पास करने के बाद व्यक्तिगत छात्र के रूप में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद से बारहवीं की इसी मामले को लेकर डीआईओएस ने पद से हटाने का पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी अधिकारियों से मिलकर उन्होंने पत्र भेजकर मामले की पुनः जांच की मांग की है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close