एक साथ हुआ चयन, पर कई अभ्यर्थी रह जाएंगे जूनियर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

एक साथ हुआ चयन, पर कई अभ्यर्थी रह जाएंगे जूनियर

प्रयागराज । एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत कला विषय के 470 पदों का अंतिम चयन परिणाम घोषित हुए दो साल हो चुके हैं। इनमें से 134 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिले साल भर पूरे होने जा रहे हैं और 90 अभ्यर्थी नियुक्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एक साथ चयन के बावजूद ये 90 अभ्यर्थी अन्य चयनितों से जूनियर हो जाएंगे।
कला विषय में अर्हता के विवाद के कारण तकरीबन ढाई सौ अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया जा चुका है। 134 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी हैं। वहीं, समकक्ष अर्हता के विवाद में तकरीबन 90 अभ्यर्थियों की फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में फंसीं हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समकक्ष अर्हता का विवाद दूर करते हुए फाइलें निदेशालय को काफी पहले भेज दी गईं थीं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close