सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच गाली- गलौज ,इस वजह से शुरू हुआ विवाद, पढ़िए पूरा मामला - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच गाली- गलौज ,इस वजह से शुरू हुआ विवाद, पढ़िए पूरा मामला

हरदोई में shiksha के mandir की संज्ञा से नवाजे जाने वाले Vidyalaya अब युद्ध के अखाड़े मे तब्दील होते दिखाई दे रहे है। आये दिन school मे teacher के मध्य विवाद बढते जा रहे है। अभी हाल ही मे भरावन ब्लाक के एक विद्यालय मे शिक्षिका BIO विवाद का लावा अभी ठंडा न हो सका तभी विकास खण्ड कोथावां के एक संविलियन Vidyalaya मे शिक्षकों teachers के बीच विवाद का एक नया जिन्न निकल आया है।विकास खण्ड कोथावां के संविलियन Vidyalaya अटिया मझिगवां मे Headmaster शिव मूर्ति त्रिपाठी व सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह के मध्य उपस्थिति को लेकर बखेड़ा खडा हो गया है।

विवाद के सन्दर्भ मे information देते हुये school के प्रभारी इन्चार्ज शिव मूर्ति त्रिपाठी ने बताया कि सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह की BLO Duty लगी हुई है। ऐसे मे हाजिरी रजिस्टर मे BLO लिखकर mahine से गायब रहे है। कभी कभार स्कूल school आने पर रजिस्टर से BLO मिटाकर अपने हस्ताक्षर कर देते है।

उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो सहायक अध्यापक उन्हे रिटायर्ड फौजी बताकर अभद्र भाषा मे गाली गलौज करते हुए जेल भिजवाने की धमकी देते है। उन्होने बताया कि इस अध्यापक की वजह वह मानसिक रूप से बीमार हो गये है। school मे बच्चों की पढाई पूरी तरह चौपट हो रही है। वही प्रधान अध्यापक शिव मूर्ति त्रिपाठी द्वारा सहायक teacher सत्येंद्र सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों पर शिक्षामित्र नम्रता सिंह वा संतोष कुमार ने भी गवाही रूप में हाँही भरी। इसकी शिकायत बीईओ से लिखित रूप मे की गयी है। इधर विवाद के सन्दर्भ मे BIO अजीत प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला सज्ञान मे है। मौके पर जांच की गयी है। सहायक अध्यापक का बयान नही मिला है। उनसे पूछताछ के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close