शिक्षिका की सतर्कता से बच्ची अपहृत होने से बची - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षिका की सतर्कता से बच्ची अपहृत होने से बची

लखनऊ। तेलीबाग की डिफेंस कालोनी में स्थित एक स्कूल की चार साल की छात्रा को लेने एक अजनबी पहुंच गया। उसने शिक्षिका से कहा कि बच्ची की मां सड़क की दूसरी तरफ खड़ी है। उसे लेने भेजा है। पर, शिक्षिका ने बच्ची को देने से मना कर दिया।

काफी मनुहार करने पर भी जब टीचर बच्ची नहीं दी और अन्य लोगों को बुलाने लगी तो वह भाग निकला। टीचर की इस सतर्कता से बच्ची अपहृत होने से बच गई। आरोपित युवक की फोटो सीसी कैमरे में कैद हो गई है। स्कूल प्रशासन गुरुवार को पीजीआई कोतवाली में इस बारे में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहा है। इस स्कूल में यू केजी में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची के बाबा जब कुछ देर बाद उसे लेने पहुंचे तो टीचर ने उससे मां के बारे में पूछा। इस पर बच्ची के बाबा ने कहा कि उसकी बहू किसी काम से गई है, इसलिये वह आये हैं। उन्होंने किसी अन्य को स्कूल भेजे जाने से इनकार किया है। टीचर ने जब उन्हें युवक के बारे में बताया तो वह चौंक गये। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबन्धक से मुलाकात की। स्कूल प्रबंधक ने उनसे कहा कि आरोपित की फोटो कैमरे में कैद हो गई थी। बच्ची के बाबा ने फुटेज पहचानने से इनकार किया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close