👇Primary Ka Master Latest Updates👇

BRC: तीन खंड शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ । Uttar Pradesh के जिलों में खंड शिक्षा अधिकारी BIO कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बने हैं। Teachers से साठगांठ करके खंड शिक्षा अधिकारियों (BIO) ने आफलाइन अवकाश देने में जमकर मनमानी की है। स्कूलों school का निरीक्षण, मानव संपदा पोर्टल पर स्पष्टीकरण, वेतन का एरियर भुगतान करने के नाम पर teachers का शोषण करने की शिकायतें जांच में सही मिली हैं। व्यापक गड़बड़ियां मिलने पर तीन खंड शिक्षा अधिकारियों BIO को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। बीईओ BIO कार्यालय में संबद्ध अनुदेशक पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Basic shiksha vibhag ने पिछले दिनों विभिन्न स्तरों से शिकायतें मिलने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय ने समूह 'ख' अधिकारियों को देवरिया जिले में BIO कार्यालय के कामकाज का औचक निरीक्षण करने भेजा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर देवरिया जिले के बरहज के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीसुदामा, तारकुलवा के अजीतपाल और कौशांबी जिले के मूरतगंज के बीईओ मुकेश नारायण मिश्र को निलंबित करके अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज को दिए हैं। बरहज कार्यालय में तैनात अनुदेशक पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,