Shikshamitra news :- 18 शिक्षक, तीन अनुदेशक व शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर, वेतन रोका - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Shikshamitra news :- 18 शिक्षक, तीन अनुदेशक व शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर, वेतन रोका

Shikshamitra news हाथरस। महात्मा गांधी व गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर पिछले दिनों जिलेभर के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का नामित किए गए अधिकारियों ने निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मीतई में अनुदेशक चंचल कुशवाहा तीन जुलाई और दीपिका पीनिया 22 सितंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित मिली।


संविलियन विद्यालय कछपुरा विकास खंड मुरसान में धर्मेंद्र कुमार शिक्षामित्र, संविलियन विद्यालय दरियापुर सासनी में गौरव कुमार अनुदेशक, दरकौली में रेशम शिक्षामित्र, सुसावली में योगेंद्र सिंह शिक्षामित्र 22 अप्रैल से अनुपस्थित चल रहे हैं। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक नगर सिकंदराराऊ में प्रार्थना पाठक अनुदेशक खेल शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय मोहरिया में बृजेश मोहन वशिष्ठ शिक्षा मित्र, नगला बैर में रोहताश एवं अखिलेश कुमारी शिक्षामित्र, कपसिया में संदीप कुमार शिक्षामित्र गैर हाजिर मिले लुटसान में नवीन कुमार अनुदेशक है।

दो अगस्त से और गोवा अनुदेशक 27 नवंबर से अनुपस्थित चल रहीं मिली। कुल 21 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें से 18 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों और चंचल कुशवाहा, अनुदेशक का तीन जुलाई से 29 सितंबर तक

दीपिका पीनिया, अनुदेशक का 22 सितंबर से 28 सितंबर तक व योगेंद्र सिंह शिक्षा मित्र का 22 मई से 28 सितंबर तक का वेतन मानदेय अग्रिम आदेश तक रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

विकास खंड सहपऊ के नगला रमजू में प्रमोद कुमार शिक्षामित्र, जोगिया नगर में कविता सिंह, शालिनी सिंह अनुदेशक, शिक्षिका कीर्ति राजपाल, शिक्षामित्र शेष कुमारी और अनुमा देवी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सरोठ में बबीता शिक्षामित्र एवं अमित कुमार अनुदेशक अनुपस्थित मिले। संविलियन विद्यालय टूटी इंडिया सिकंदराराऊ में गीतारानी शिक्षामित्र गैर हाजिर मिली.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close