19 अंक कम रहा पीसीएस 2021 का न्यूनतम कटऑफ,पीसीएस-21 की मार्कशीट, पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

19 अंक कम रहा पीसीएस 2021 का न्यूनतम कटऑफ,पीसीएस-21 की मार्कशीट, पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 में शामिल सभी अभ्यर्थियों के वैकल्पिक, अनिवार्य विषयों तथा इंटरव्यू का अंक (मार्कशीट) और पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक गुरुवार को जारी कर दिया। पिछली दो भर्तियों की तुलना में इस बार उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पद का कटऑफ अंक कम हुआ है। कमी सभी श्रेणियों में हुई है।

पीसीएस 2019 में एसडीएम के 46 पद थे। सभी पदों पर चयन हुआ था। इस पद के लिए अनारक्षित श्रेणी का अधिकतम कटऑफ अंक 981 और न्यूनतम 909 था। 2020 की भर्ती में 61 पद थे। 2019 की तुलना में इस पद का अधिकतम कटऑफ एक अंक कम होकर 980 और न्यूनतम कटऑफ आठ अंक अधिक होकर 917 हो गया था। पीसीएस 2021 में 52 पदों पर चयन हुआ। इस भर्ती में अधिकतम कटऑफ अंक चार अंक घटकर 976 है। सर्वाधिक कमी न्यूनतम कटऑफ अंक में आई है, जो 19 अंक कम होकर 898 हो गया है। स्पष्ट है कि पीसीएस 2021 में 898 अंक तक पाने वाले अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी उप जिलाधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं। इसी तरह की कमी ओबीसी और एससी के कटऑफ अंक में भी आई है। पीसीएस 2019 में ओबीसी का अधिकतम कटऑफ अंक 906 और न्यूनतम 889 था। पीसीएस 2020 में यह क्रमश 905 और 881 अंक हो गया था। 2021 में 2020 की तुलना में अधिकतम कटऑफ अंक नौ अंक कम होकर 896 और न्यूनतम कटऑफ अंक दो अंक कम होकर 876 हो गया है। 2019 में एससी श्रेणी का अधिकतम कटऑफ अंक 948 और न्यूनतम 846 था, जो 2020 में 926,844 हो गया था।

एसडीएम का अधिकतम व न्यूनतम कटऑफ
  • अनारक्षित 976/898, 
  • ओबीसी 896/879, 
  • एससी 905/851, 
  • ईडब्ल्यूएस 897/880
डिप्टी एसपी का अधिकतम और न्यूनतम कटऑफ
  • अनारक्षित 894/888, 
  • ओबीसी 873/862, 
  • एसी 843/836 , 
  • ईडब्ल्यूएस 872/870
22 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी मार्कशीट

मार्कशीट और पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक 22 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फॉर्मेट में वांछित सूचनाओं को दर्ज करेंगे। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए प्राप्तांक देख सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को ओटीपी प्राप्त न हो या ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं वे अपना हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र जिसमें अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, परिवर्तित मोबाइल नंबर लिखा हो, स्वप्रमाणित आईडी की छाया प्रति के साथ अनुभाग अधिकारी परीक्षा-3 लोक सेवा आयोग को डाक से भेज दें। उसके बाद मोबाइल नंबर बदलने का एसएमएस उनके नए नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close