👇Primary Ka Master Latest Updates👇

माध्यमिक स्कूलों में भी छात्रों को फुल पैंट व शर्ट पहनकर आने के निर्देश

बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बारहवीं तक के माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट व फुल पेंट पहनकर ही आने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप से बचाव के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से जागरूक करने के लिए कहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने इस संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों व उससे होने वाली समस्याओं के बारे में भी बच्चों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

कहा गया है कि संचारी रोगों के प्रति जन जागरुकता के लिए रैलियां भी निकाली जाएं। विद्यालय परिसरों में रखीं खुली पानी की टंकियों की नियमित सफाई हो। विद्यालय परिसर व पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाए।

विद्यालय परिसर में स्थित हैंडपंप व मल्टीपल हैंडवाश के पास नियमित रूप से सफाई हो। साथ ही एंटीलार्वा, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। विद्यालय परिसर व पास-पड़ोस को साफ-सुथरा रखा जाए व झाड़ियों की कटान करा दी जाए। उक्त कार्यों में स्थानीय जनसमुदाय का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाए। इसके लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग प्राप्त किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,