👇Primary Ka Master Latest Updates👇

असि. प्रोफेसर के चार विषयों का संशोधित परिणाम जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का परिणाम मंगलवार को संशोधित कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर पुनर्मूल्यांकन के बाद कुछ अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। अब आयोग की ओर से इन सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जाएगा।

सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार शारीरिक शिक्षा विषय में सफल दो, संस्कृत 21, अर्थशास्त्रत्त् 14 व गणित में सफल 12 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। ये अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से 25 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। साक्षात्कार के लिए सूचना अलग से एसएमएस और पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है। आयोग ने इन विषयों का परिणाम तैयार करते समय एक-एक प्रश्न के अंक नहीं जोड़े थे। प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दी थी। कोर्ट ने मूल ओएमआर शीट तलब की तो उसमें याचिकाकर्ताओं की आपत्ति सही पाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,