👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूल पहुंचे डीएम, तीन शिक्षक मिले अनुपस्थित, नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब

देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सदर ब्लॉक क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगर का औचक निरीक्षण किया।


इसमें प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक बिना सक्षम प्राधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित मिले विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों की दुर्दशा पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।

डीएम 2.45 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगर पहुंचे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधु मिश्रा, सहायक अध्यापिका संयुक्ता पांडेय व जया उपाध्याय अनुपस्थित मिलों

मौके पर मौजूद सहायक अध्यापक रामानुज मिश्रा ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापिका में मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी से अर्जित अवकाश स्वीकृत कराया है और वह विगत तीन दिनों से विद्यालय नहीं आ रही है। डीएम ने तत्काल मोबाइल पर बीईओ सदर विजयपाल नारायण सिंह से अवकाश स्वीकृति की स्थिति पूछी बीईओ ने उनके किसी भी तरह के अवकाश आवेदन न होने की जानकारी दी।

डीएम ने सहायक अध्यापिका संयुक्ता पांडेय के अवकाश स्वीकृति के संबंध में जानकारी मांगी सहायक अध्यापक रामानुज मिश्र ने बताया कि वह प्रधानाध्यापिका मधु मिश्रा की अनुमति से आकस्मिक अवकाश पर है। डीएम ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद कथित रूप से तीन दिनों से अर्जित अवकाश पर है, वह किसी अन्य की छुट्टी कैसे स्वीकृत कर सकता है।

डीएम ने बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के विद्यालय से मनमाने तरीके से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाध्यापिका सहित तीनों अनुपस्थित शिक्षकों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

साथ ही उपस्थिति पनिका में बिना किसी अभिलेखीय साक्ष्य के ईएल एवं सीएल चढ़ाने पर सहायक अध्यापक रामानुज मिश्र से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया विद्यालय में बच्चों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे नल बंद मिले शौचालय में भी ताला लगा मिला। विद्यालय में स्वच्छता की भी कमी मिली। जिलाधिकारी ने विद्यालय को दुर्दशा पर असंतोष व्यक्त किया तथा खंड शिक्षा अधिकारी को तीन दिन के भीतर विद्यालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,