IIT समेत भारत के 7 संस्थान एशिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट में शामिल, देखें पूरी सूची - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

IIT समेत भारत के 7 संस्थान एशिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट में शामिल, देखें पूरी सूची

विश्व प्रसिद्ध क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में एशिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में भारत के 7 संस्थानों को शामिल किया गया है। सात भारतीय संस्थानों में 5 आईआईटी, आईआईएससी बेंगुलरु और दिल्ली यूनिवर्सिटी हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने अपनी रैंकिंग में इस वर्ष सुधार किया है। 2022 में जहां यह दिग्गज आईटी संस्थान 42वें पायदान पर था, वहां अब यह 40वें स्थान पर आ गया है। भारतीय संस्थानों की लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे टॉप पर है।



एशिया के 760 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की इस लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 46वें स्थान पर रहा, जो पिछले साल 45वें पायदान पर था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ( आईआईएससी ) बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले साल के मुकाबले (56वीं रैंक) इस वर्ष 52वें स्थान पर है। आईआईटी मद्रास ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस बार यह 53वें स्थान पर है। आईआईटी खड़गपुर 61वें, आईआईटी कानपुर 66वें और दिल्ली यूनिवर्सिटी 85वें स्थान पर हैं।

ये हैं एशिया के बेस्ट संस्थानचीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में टॉप पर है। दूसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और तीसरे स्थान पर चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी हैं।

क्यूएस रैंकिंग में एशिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट्स, रैंक और स्कोरपेकिंग यूनिवर्सिटी, स्कोर – 100, रैंक- 1नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगपुर- 97.4, रैंक 2सिंघुआ यूनिवर्सिटी, स्कोर – 97.3, रैंक- 3द यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग – 96.8, रैंक-4नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर – 96.7, रैंक – 5

रैंकिंग में भारत के इंस्टीट्यूट, रैंक और स्कोरआईआईटी बॉम्बे – स्कोर 68.7, रैंक 40आईआईटी दिल्ली, स्कोर 64.9, रैंक 46आईआईएससी बेंगलुरु, स्कोर 59.4, रैंक 52आईआईटी मद्रास – स्कोर 59, रैंक 53आईआईटी खड़गपुर – स्कोर 55.4, रैंक 61आईआईटी कानपुर , स्कोर 52.4, रैंक 66दिल्ली विश्वविद्यालय, स्कोर 47.1, रैंक 85आईआईटी रुड़की, स्कोर 40.3, रैंक 114जेएनयू, दिल्ली, स्कोर 38.8, रैंक 119आईआईटी गुवाहाटी, स्कोर 37.8, रैंक 124

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close