BEO bharti :- खंड शिक्षा अधिकारी बनने की बीएड डिग्रीधारी करने लगे तैयारी, इतने पदों होगी यह भर्ती - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

BEO bharti :- खंड शिक्षा अधिकारी बनने की बीएड डिग्रीधारी करने लगे तैयारी, इतने पदों होगी यह भर्ती

लखनऊ । block education officers की भर्ती निकलने की खबर लगते ही बेरोजगार बीएड डिग्रीधारियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी खंड शिक्षा अधिकारी की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी में जुट गए हैं। चार साल बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों के 60 से अधिक पद पर भर्ती होगी फिलहाल इन पदों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। दिसंबर तक खाली हुए पदों को समायोजित करते हुए जल्द संशोधित अधियाचन भी भेजने की तैयारी है जिसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन शुरू करेगा।

इससे पहले 2019 में 304 पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अंतिम परिणाम 30 जनवरी 2021 को जारी हुआ था। गौरतलब है कि council primary and upper primary schools में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने और बच्चों के सीखने के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी विकासखंडों में खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक और बीएड डिग्रीधारी भी अब खंड शिक्षा अधिकारी बनने की चाहत में तैयारी में जुट गए हैं।

BEO Vacancy : चार साल बाद भर्ती होंगे 60 से अधिक block education officer

प्रयागराज : चार साल बाद Basic education department में खंड कारियों के 60 से अधिक पद पर भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है।

दिसंबर तक खाली हुए पदों को समायोजित करते हुए जल्द संशोधित अधियाचन भी भेजने की तैयारी है। जिसके बाद आयोग विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन शुरू करेगा।

इससे पहले 2019 में 304 पर्दे के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अंतिम परिणाम 30 जनवरी 2021 को जारी हुआ था।

गौरतलब है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने और बच्चों के सीखने के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के ने सभी विकास खंडों में अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close