यूपी के primary school के शिक्षकों को नए साल में great news मिलने जा रही है। उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Basic Education Director शुभा सिंह ने 13 जनवरी तक सभी रिक्त पदों की सूचना तलब की है। इसमें स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षकों की संख्या और रिक्त पदों की संख्या सभी जिलों से मांगी गई है।
प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की promotions एक दशक के बाद हो रही है। प्रोन्नति के लिए अभी मेरिट के मानकों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि अभी तक Manav Sampada Portal पर इसके तय मानकों पर शिक्षकों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। प्रोन्नति पुराने तरीके से ही होगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। शिक्षकों की गोपनीय आख्या के आधार पर जिला स्तर पर ज्येष्ठता सूची तैयार करके आपत्तियां ली जाएगी और ज्येष्ठता सूची के मुताबिक ही promotions की जाएंगी।
इतने पद हैं खाली
एक अनुमान के मुताबिक 67 हजार पद रिक्त हैं लेकिन इस बीच कई शिक्षक रिटायर हो चुके हैं। अभी विभाग प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और जूनियर स्कूलों के adjunct teachers के पद पर promotions होनी है।
जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति का मामला High Court में है। वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने पहली बार गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों की सीधी भर्ती की थी। अब पदोन्नत होकर आए शिक्षक और सीधी भर्ती के शिक्षक अपनी ज्येष्ठता को लेकर आमने-सामने हैं। सीधी भर्ती वाले शिक्षकों की मांग है कि प्रोन्नत होकर आए शिक्षकों से ज्येष्ठ हैं जबकि सरकार ने सभी को एक समान माना है। अब यह मामला High Court में है।


0 टिप्पणियाँ