पटियाली Junior High School Teachers Association ने नई पेंशन के विरोध में BRC पर धरना देकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Block president of union मलखान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा accept new pension न करने पर वेतन रोकने की जी कार्रवाई की जा रही है वह अन्यायपूर्ण है। सरकार वेतन रोकने के आदेश को वापस ले। इस दौरान पंकज अहमद, यशवीर सिंह, द्विवेदी, रामेश्वर दयाल, सत्य प्रकाश पाल, अतीक आदि मौजूद रहे। संवाद


0 टिप्पणियाँ