आईएएस से पहले पीसीएस का परिणाम - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

आईएएस से पहले पीसीएस का परिणाम

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का अंतिम परिणाम Union Public Service Commission (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस) 2022 के परिणाम से पहले देने की तैयारी की है। पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक कराई गई थी। उससे पहले 25 सितंबर तक सिविल सेवा 2022 की मुख्य परीक्षा हुई थी।

अब तक दोनों ही मुख्य परीक्षाओं का परिणाम नहीं आया है। Civil service exam का अंतिम परिणाम मई या जून तक घोषित होता है, जबकि आयोग ने 15 अप्रैल से पहले पीसीएस 2022 का अंतिम परिणाम देने की रणनीति बनाई है। जल्द ही मुख्य परीक्षा का परिणाम देने के साथ साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पीसीएस 2023 के विज्ञापन को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं।

अब तक आयोग को सिर्फ 93 पदों का ही अधियाचन मिल सका है। उसमें भी SDM और Deputy SP के पद का अधियाचन नहीं मिलने के कारण विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा है। इस साल के कैलेंडर में आयोग ने पीसीएस 2023 की preliminary and main examination के बीच चार महीने से अधिक का अंतराल रखा है ताकि प्रतियोगी छात्र मुख्य परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से कर सकें।

83% पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी

UPSC ने एक जनवरी 2022 तक विज्ञापित पदों के सापेक्ष 31 दिसंबर 2022 तक 83% चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुल 12601 पदों के सापेक्ष 10441 पदों पर चयन हो चुका है जो विज्ञापित पदों का 82.9% होता है। अवशेष 2160 पदों पर चयन अगले चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2022 में कुल 22 भर्ती परीक्षाएं कराई गईं। इनमें 6875 पदों के सापेक्ष 957478 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close