बरेली: कड़ाके की सर्दी के चलते डीएम के निर्देश पर Dios सोमारू प्रधान ने कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। 15 जनवरी को रविवार की छुट्टी है।
यह आदेश UP Board, CBSE, ICSE से संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा। इसके साथ ही Kasturba Gandhi Residential Girls Schools में भी छुट्टी रहेगी।
Dios ने बताया कि इस अवधि में यदि कोई पूर्व निर्धारित competitive exam होती है तो उसे कराया जा सकता है। कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 बजे से दो बजे तक संचालित होंगे।


0 टिप्पणियाँ