👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Combined Graduate Level-21 में 7633 पदों पर होगी जल्द भर्ती

Employee selection came ग की ओर से Combined Graduate Level (सीजीएल) एग्जाम 2021 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 7633 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें ओबीसी की 1833 व ईडब्ल्यूएस वर्ग की 889 सीटें हैं। इस भर्ती के लिए अभिलेखों का सत्यापन रविवार से शुरू हो रहा है जो 31 जनवरी तक चलेगा।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से Combined Graduate Level (सीजीएल) एग्जाम 2021 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 7633 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें ओबीसी की 1833 व ईडब्ल्यूएस वर्ग की 889 सीटें हैं। आयोग ने संभावित पदों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। इस भर्ती के लिए अभिलेखों का सत्यापन रविवार से शुरू हो रहा है जो 31 जनवरी तक चलेगा।

इसमें Central Board of Direct Taxes में tax assistant के 1138 व इंस्पेक्टर इनकम टैक्स के 355 कुल 1493 पदों पर भर्ती होगी। Central Board of Indirect Taxes and Customs में Inspector CGST एवं central excise के 899, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर) के 165 जबकि इंस्पेक्टर (एक्जामिनर) के 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार की एकाउंट और ऑडिट सेवा में भी बड़ी संख्या में नियुक्ति होगी। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कार्यालय के अधीन ऑडिट ऑफसर के 335 व एकाउंट ऑफिसर के 190 हैं।

Defense accounts में ऑडिटर के 989 पद

प्रयागराज। Employee selection came की ओर से जारी संभावित पदों में controller general of defense accounts में ऑडिटर के 989 पद हैं। सीएजी में ऑडिटर के 520, डिविजनल एकाउंटेंट के 160 व एकाउंटेंट के 325 पद हैं। वहीं कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स के अधीन एकाउंटेंट के 354 पदों पर भर्ती होगी। गृह मंत्रालय के अधीन रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया कार्यालय में स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू के 728 पद भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,