👇Primary Ka Master Latest Updates👇

DA Hike: देश के सभी government employees को जल्द मिलेगा नए साल का तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 4% की बढ़ोतरी तय, जानिए किसकी सैलरी कितनी बढ़ेगी?

अब नए साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ होगी. एक बार फिर उनके महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हो सकता है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, industrial महंगाई के आंकड़े आ चुके होंगे. इन आंकड़ों से ही पता चलता है कि महंगाई के अनुपात में central staff का महंगाई भत्ता (DA Hike) कब और कितना बढ़ेगा. AICPI index में इन आंकड़ों को जारी किया जाता है.
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) जनवरी 2023 में होना है. हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा. लेकिन, लागू इसे जनवरी 2023 से ही माना जाएगा. जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक की छमाही के आंकड़ों के आधार पर उनका महंगाई भत्ता बढ़ेगा. 1 जनवरी की सुबह जो नंबर आएंगे वो नवंबर 2022 तक के होंगे. अभी तक मिले नंबर्स से साफ दिख रहा है कि महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ सकता है. हालांकि, इसके लिए नवंबर और दिसंबर दोनों में AICPI index को 0.4 प्वाइंट और बढ़ना होगा.


DA Hike पर experts क्या मानते हैं?

Experts भी मान रहे हैं कि मौजूदा हालात और AICPI index को देखते हुए लगता है कि DA में 4% का उछाल देखने को मिले. लेकिन, नवंबर में रिटेल महंगाई कम हुई थी. ऐसे में नवंबर और दिसंबर दोनों के आंकड़ों पर नजर रखनी होगी. अगर इंडेक्स के नंबर कोई बदलाव नहीं होता तो भत्ता भी 3 फीसदी की दर से बढ़ाया जा सकता है.


4% बढ़ा तो 42% मिलेगा DA

Central employees को महंगाई भत्ते (DA Hike) का तोहफा मार्च 2023 में मिलेगा. क्योंकि, इसका ऐलान तभी होगा. लेकिन, इसे जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा. उस स्थिति में दो महीने की बेसिक का एरियर कर्मचारियों को दे दिया जाता है. अभी तक यही पैटर्न रहा है. 4% बढ़ने के साथ ही महंगाई भत्ता 42% पर पहुंच जाएगा. मतलब कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कुल 720 रुपए प्रति महीने का अंतर आएगा. ये लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 पर कैलकुलेट किया गया है. वहीं, इसी लेवल की अधिकतम सैलरी रेंज में ये अंतर 2276 रुपए प्रति महीना का होगा.


किसकी सैलरी कितनी बढ़ेगी?

7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी रेंज में वेतन 18,000 रुपए तय है. इस पर कैलकुलेशन करें तो...

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए


42% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

नोट: यह अनुमान के आधार पर सैलरी है, इसमें HRA जैसे अलाउंस जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,