लखनऊ। Council of Technical Education ने शनिवार को राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा का release schedule कर दिया है। इसमें विषम सेमेस्टर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा व multi point credit system परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है।
सचिव एफआर खान ने बताया कि विषम सेमेस्टर परीक्षा व विशेष बैक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 का संशोधित व संभावित परीक्षा कार्यक्रम upload to website किया गया है। यदि इस संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो अनिवार्य रूप से 10 जनवरी से पहले परिषद कार्यालय के अनुभाग 4 की ईमेल आईडी anub- hag4bte@gmail.com पर सूचित करें। यदि 10 जनवरी तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी तो परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम मान लिया जाएगा। वहीं, यदि किसी संस्था में कोई ऐसा विशेष बैक पेपर का छात्र हो, जिसका थ्योरी विषय, विशेष बैक पेपर की संभावित स्कीम में दर्शाया न गया हो, वह भी संपूर्ण विवरण संग ईमेल के माध्यम से 10 जनवरी तक सूचित कर दे। 10 जनवरी के बाद परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं होगा।


0 टिप्पणियाँ