बिना किसी prior authorization के दूसरे राज्य में भ्रमण करने का फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर हुआ था viral, office of the undersigned से कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया: BSA - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बिना किसी prior authorization के दूसरे राज्य में भ्रमण करने का फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर हुआ था viral, office of the undersigned से कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया: BSA

social media पर वायरल पत्र संख्या- स्पष्टीकरण / 5677-5682 / 2021-22 दिनांक 02.01.2023 के माध्यम से शीत कालीन अवकाश के दौरान बिना किसी पूर्व अनुमति के दूसरे राज्य में भ्रमण करने के कारण श्रीमती आरती सक्सेना, स०अ०, composite school हुरहुरी विकास खण्ड मीरगंज, बरेली से प्रकरण विषयक clarification माँगे जाने सम्बन्धी प्रकरण संज्ञान में आया। शीत कालीन अवकाश पर दूसरे राज्य में भ्रमण पर जाने के सम्बन्ध में संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण माँगे जाने के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया है। प्रकरण विषयक जो तथाकथित पत्र वायरल हुआ है, वह विभाग की छवि धूमिल किये जाने के उद्देश्य से किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किया गया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close