👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ऑटो की टक्कर से शिक्षक की मौत, Shikshamitra injured

पादरी बाजार शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में शनिवार सुबह ऑटो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक मनोज गुप्ता (36) की मौत हो गई। हादसे में Shikshamitra गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने Ambulances की मदद से घायल Shikshamitra को Shri RD Medical College भेजवाया, जहां इलाज चल रहा है


जानकारी के मुताबिक, देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित ग्राम महुआ पाटन निवासी मनोज गुप्ता primary school में शिक्षक के पद पर तैनात थे।

जबकि, कुशीनगर निवासी अजिताभ ओझा Shikshamitra हैं दोनों शाहपुर के बिछिया में किराए पर रहते थे। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे कप्तानगंज स्थित primary school में ड्यूटी पर हेलमेट लगाकर मनोज अजिताभ ओझा के साथ जा रहे थे। अभी वह पादरी बाजार से आगे marriage hall के सामने पहुंचे थे कि बगल से ऑटो ने टक्कर मार दिया। बरसात होने के कारण सड़क पर कीचड़ था, जिसकी वजह से गाड़ी फिसल कर गिर गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को Medical college में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। जबकि, Shikshamitra का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,