TGT bio 2011 का रिजल्ट देने की तैयारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

TGT bio 2011 का रिजल्ट देने की तैयारी

प्रयागराज, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम 11 जनवरी से पहले देने की तैयारी है। Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की है। इसे लेकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। उससे पहले लिखित परीक्षा का परिणाम देने की तैयारी है। हालांकि अंतिम परिणाम में समय लग सकता है क्योंकि साक्षात्कार लेने के लिए चयन बोर्ड में कोई सदस्य नहीं है। अध्यक्ष अकेले साक्षात्कार लें तो समय लगेगा। TGT bio विज्ञापित 83 पदों में से 35 ही सत्यापित हो सके हैं।

वहीं दूसरी ओर Uttar Pradesh Secondary Teachers Association एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को selection board के सचिव नवल किशोर से मुलाकात कर प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के बचे हुए मंडलों का पैनल शीघ्र जारी करने की मांग की।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close