14 जून तक मुफ्त अपडेट कराएं आधार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

14 जून तक मुफ्त अपडेट कराएं आधार

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अपडेट करने की सुविधा दी है। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

यूआईडीएआई ने निवासियों को अपने आधार दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए - यानी 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है। बयान में कहा गया है कि यह सेवा केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close