👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कैबिनेट बैठक अपडेट: कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें

कैबिनेट बैठक अपडेट: कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ले जानकारी


लखनऊ
➡️कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की पीसी
➡️कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर
➡️ऊर्जा, निकाय विभाग के 2-2 प्रस्ताव पास-शर्मा
➡️ग्रीन कॉरीडोर के प्रस्ताव को मंजूरी मिली-शर्मा
➡️बुंदेलखंड में सोलर पार्क बनेगा-शर्मा
➡️ऑप्टिकल फाइबर लाइन का काम होगा तेज-शर्मा
➡️सब स्टेशन भी फाइबर लाइन से कनेक्ट होंगे-शर्मा
➡️केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा होगा काम-शर्मा


उत्तर प्रदेश-

कैबिनेट बैठक अपडेट-
नगर निकाय चुनाव कैबिनेट ब्रीफ़िंग में मंत्री अरविंद शर्मा का बयान-
ओबीसी आरक्षण आयोग की रिपोर्ट पर SC का निर्णय,आयोग ने समय से अपनी रिपोर्ट दे दी - शर्मा
आयोग की रिपोर्ट के मद्देनजर कुछ कानूनी संशोधन होंगे,नगर पालिका एवं नगर निगम अधिनियम में संशोधन होंगे-शर्मा

अध्यादेश लाकर यह संशोधन किए जाएंगे

अध्यादेश लाने को लेकर मंत्रिपरिषद में चर्चा हुई,चर्चा में आर्डिनेंस लाने का प्रस्ताव पास हुआ,अब जल्द ही आएगा नगर पालिका एवं नगर निगम अधिनियम संशोधन अध्यादेश - एके शर्मा

ग्रीन एनर्जी कारीडोर की स्थापना पर प्रस्ताव पास हुआ,4 हजार मेगावाट की परियोजना स्थापित किए जाने का प्रस्ताव

बुंदेल खण्ड क्षेत्र में लगेंगे सभी प्रोजेक्ट

कुल परियोजना 4786 करोड़ की होगी

20 प्रतिशत लागत प्रदेश सरकार की,33 प्रतिशत लागत केंद्र सरकार की ओर से,47 प्रतिशत पैसा लगाएगी साझेदार कंपनी- शर्मा

कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव के अध्यादेश पर मुहर लग गई है। अगले 48 घंटों में अधिसूचना भी जारी हो सकती है। कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऐके शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम पूरा होगा।

बुधवार को सीएम आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट में कुल 22 प्रस्ताव पर मुहर लगी। निकाय चुनाव आरक्षण, पर्यटन विभाग के प्रस्ताव, MSME विभाग के प्रस्ताव के साथ कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। ऊर्जा, निकाय विभाग के 2-2 प्रस्ताव पास हुए। ग्रीन कॉरीडोर के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज 4 बजे आयोजित हुई।

कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की तरफ से पीसी की गई। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की जो ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की योजना है उसमें काम करते हुए एक महत्वकांशी एक प्रोजेक्ट बनाए हैं जिसकी कीमत टोटल प्रोजेक्ट कॉस्ट जो है चार हजार सात सौ छियासी करोड़ रुपए की आएगी और दो हजार एक सौ बहत्तर किलोमीटर लंबी ये ट्रांसमिशन लाइन और उसमें बीस सब स्टेशन भी स्थापित होने वाले हैं।

इन प्रस्तावों को मंजूरी

1.दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि., गजरौला, जिला अमरोहा की पेराई क्षमता 2500 टीसीडी से 4900 टीसीडी क्षमता विस्तार करते हुए सल्फरलेस रिफाइण्ड शुगर मिल, केन जूस/बी हैवी/सी हैवी फीड स्टाक पर 100 किलोलीटर प्रतिदिन एथेनाल उत्पादन की हाइब्रिड आसवनी एवं प्रेसमड से सीबीजी (Compressed Bio Gas) उत्पादन के लिए 100 टीपीडी प्लाण्ट की स्थापना


2.उप्र राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में बी-हैवी शीरे पर आधारित 60 केएलपीडी क्षमता की आसवनी की स्थापना

3.गन्ना विकास की योजना (जिला योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के लिए निर्गत मार्गदर्शक सिद्धांतों (गाइड-लाइन्स) में पेडी प्रबन्धन एवं बीज/भूमि उपचार कार्यक्रम में निर्धारित रसायनों की दरों में संशोधन

4.रामपुर में शाहबाद-रामपुर-बाजपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-144) के चैनेज 0.000 से चैनेज 30.100 तक एवं चैनेज 48.754 से चैनेज 76.246 तक (कुल लम्बाई 57.592 कि०मी०) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

5.आजमगढ़ में गाजीपुर-आजमगढ़ (एस0एच0-67) मार्ग किमी-60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, असपालपुर आजमगढ़ हेतु 4 लेन पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य।

6.शाहजहाँपुर में लिपुलेक भिण्ड मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-29) के चैनेज-468.750 से 497.050 तक (लम्बाई 28.30 कि0मी0) मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

7.उत्तर प्रदेश परिवहन सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली, 2023 का प्रख्यापन 8.उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति, 2022 के अन्तर्गत पंजीकृत होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों एवं पंजीकृत वाहन स्केपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) में स्कैप किये जाने वाले वाहनों पर शुल्क एवं शास्ति में एकमुश्त छूट प्रदान किये जाने के प्रयोजनार्थ उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली, 1998 के नियम 50 में संशोधन

9.प्रदेश के समस्त वाहनों को किसी भी जनपद में स्वस्थता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली, 1998 के नियम 39 में संशोधन

10.नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), भारत सरकार की स्कीम ग्रीन इनर्जी कोरिडोर-II के अन्तर्गत सौर ऊर्जा पार्कों/वितरित सौर ऊर्जा उत्पादक संयंत्रों से ऊर्जा निकासी के लिए पारेषण तंत्र विकसित करने हेतु उत्तर प्रदेश पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत पारेषण लाइनों के कार्य

11.उप्र पांण्ट्रा लिमिटेड के 132 केवी उपकेन्द्रों तक ओएफसी निवेश) प्रकोष्ठ कनेक्टिविटी हेतु रिलायबल कम्प्यूनिकेशन एवं डेटा एक्वीजीशन सिस्टम के क्रियान्वयन की पुनरीक्षित लागत के अनुमोदन से सम्बन्धित संशोधित प्रस्ताव

12. निषादराज बोट सब्सिडी योजना का क्रियान्वयन

13.वर्गीकृत वीर्य (सेक्स्ड सीमेन) के उपयोग की स्वीकार्यता को गोवंश पशुपालकों के मध्य बढ़ाये के लिए पूरे प्रदेश में 100 रुपए प्रति कृत्रिम गर्भाधान लेवी निर्धारित

14. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडियों, आवासीय छात्रावास योजना एवं स्पोर्टस कालेजों के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग 11000 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित

15.जनपद रायबरेली में अवध केसरी राना बेनी माथव बक्श सिंह की

16.उप्र इनोवेशन फण्ड के संचालन के क्रम में लॉ फर्म के चयन के लिये मेसर्स डिलॉएट द्वारा तैयार कराये गये आरएफपी के ड्राफट पर अनुमोदन, कोषागार नियम के सेक्शन IX - प्रस्तर 31 में संशोधन

17. संग्रहालय के निर्माण कार्य में सम्मिलित उच्च विशिष्टयों के कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में।

18. उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज, लखनऊ के निर्माणाधीन भवन में अतिरिक्त कार्यों को कराने के लिए प्रायोजना प्रस्ताव की स्वीकृति

19. सरकारी विभागों एवं शासकीय नियन्त्रणाधीन उपक्रमों / निगमों/प्राधिकरणों / परिषदों / स्वायत्तशासी संस्थाओं द्वारा उ०प्र० राज्य हथकरघा निगम लिo, यूपिका, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा वित्त पोषित एवं प्रमाणित संस्थायें, श्री गोंधी आश्रम तथा उoप्रo हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम (पूर्ववर्ती निगम) के माध्यम से लघु एवं कुटीर तथा हथकरघा इकाईयों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की क्य अनिवार्य

20.स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क ट्रैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के लिए योजनान्तर्गत अन्तिम बिड

21.प्रदेश में स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन (SUDM-UP) प्रारम्भ करने एवं इस हेतु मेमोरेन्डम ऑफ एसोसिएशन (MoA) नियमावली (Byelaws, Rules & Regulations) तथा सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन पंजीकरण पर अनुमोदन



22.जनपद रामपुर की तहसील मिलक के अन्तर्गत मिलक पटवाई मार्ग के मध्य मण्डी समिति के सामने रेलवे सम्पार संख्या-386सी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,