प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में फरवरी में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान पूरे प्रदेश में 1,789 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम और 289 स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं मिला। प्रयागराज में 56 स्कूलों में आधे से कम शिक्षक मिले। इनमें से आठ स्कूल ऐसे रहे, जहां कोई शिक्षक नहीं मिला। प्राथमिक विद्यालय स्टैनली रोड में दो फरवरी को कोई शिक्षक नहीं मिला।
यहां मात्र एक शिक्षक की तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय मांडूपुर होलागढ़ में 15 फरवरी को निरीक्षण में कोई शिक्षक नहीं मिला। यहां भी एक शिक्षक कार्यरत है। प्राथमिक विद्यालय उमापुर जसरा में 15 फरवरी को निरीक्षण के समय दोनों शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय उल्दा मांडा में 11 फरवरी को दोनों शिक्षक गैरहाजिर रहे। प्राथमिक विद्यालय प्रसिद्ध मांडा में 23 फरवरी और प्राथमिक विद्यालय बहोरिकपुर में 17 फरवरी को दोनों शिक्षक अनुपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ