Breaking

Primary Ka Master | Education News | Employment News latter

Blog Search

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिया ज्ञापन

बाराबंकी (बीएनटी संवाददाता) । उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र व प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में मांगपत्र सौंपा।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री ने पत्र देकर अवगत कराया कि परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र के अनुसार न्यूनतम वेतमान 17140/18150 की विसंगतियों को दूर करने, प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजित करने, परिषदीय विद्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक पद की नियुक्ति, एकल पुरुष अभिभावक होने के कारण शिक्षकों को महिला शिक्षकों की भांति सीसीएल अनुमान्य करने, शिक्षकों का पद सृजन 30 सितम्बर की संख्या के आधार पर करने, आकांक्षी जनपदों के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने अन्यथा की स्थिति में एक आकांक्षी जनपद से दूसरे आकांक्षी जनपद में स्थानांतरण पर विचार किया जाए। एमडीएम की कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि की जाए, शिक्षकों को अर्धदिवस अवकाश की सुविधाए शीतकालीन अवकाश के स्थान पर अर्जित अवकाश प्रदान करने, शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने ताकि विभाग द्वारा शैक्षिक लक्ष्य की प्राप्ति हो सके, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को नियमित करने तक मानदेय 40 हजार रुपये प्रति माह करने की मांग की है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close