शिक्षक भर्ती के लिए धरने पर डटे बेरोजगार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षक भर्ती के लिए धरने पर डटे बेरोजगार

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शनिवार को तीसरे दिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर प्रदर्शन कर हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के 3049 एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 390 और सहायक अध्यापकों के 1504 कुल 1894 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम पहले 15 नवंबर 2021 को घोषित हुआ था।

हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। संशोधित परिणाम में सहायक अध्यापकों के 1504 पदों के लिए 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए 1544 अभ्यर्थी सफल हैं। संशोधित परिणाम घोषित होने के सात महीने बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही जिससे वे अवसाद में हैं। प्रदर्शन करने वालों में सीपी सिंह सिंगरौर, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, अमरजीत सिंह, शिवम, शिखा सिंह, परिधि वर्मा, अनामिका आदि मौजूद रहीं।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close