👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जेल विभाग में खाली पड़े 3500 पदों पर होगी भर्ती

कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में भर्ती का खाका तैयार करने के आदेश दिए हैं। पदों को भरने के लिए शासनादेश जल्द जारी किया जा सकता है।

कुल 3500 से अधिक पद खाली हैं। समूह ‘क’ के 156 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 107 रिक्त हैं। समूह ‘ख’ के 738 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 326 खाली हैं। समूह ‘ग’ और ‘घ’ में 10543 और 682 पद स्वीकृत हैं, 2808 और 263 पद खाली हैं।

चिकित्साधिकारी के पदों पर भी होगी तैनाती


चिकित्साधिकारी के 153 पदों के सापेक्ष 36 पद खाली हैं। इन पदों पर तैनाती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाती है। इस बारे में पत्र भेज दिया गया है। फार्मासिस्ट के 149 पदों के सापेक्ष 89 पद खाली हैं, जिसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अवगत करा दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,