👇Primary Ka Master Latest Updates👇

SMC स्तर से भुगतान करने में प्रायः दो समस्याएं संज्ञान में आई हैं

1. PPA निकाल कर बैंक में जमा करने के बाद , बैंक द्वारा Approve करने के बाद Insufficent Funds दिखाई देने के बाद रिजेक्ट (Reject)/ फेल्ड (Failed) हो जा रहे हैं। और PFMS पोर्टल पर Failed/ Reject ट्रांजैक्शन की लिमिट वापस प्रात नही हुई हैं।


Solution: ऐसी स्थिति में यदि दिनांक 31 मार्च 2023 तक PFMS पोर्टल पर लिमिट वापस प्राप्त हो जाती है तो आप पुनः PPA जारी कर 31मार्च 2023 के बाद PPA जमा कराकर भुगतान करा सकते हैं।

2. PFMS पोर्टल से PPA जारी होने के बाद यदि बैंक में PPA NAHI दिखाई पड़ रहा है तो, उस PPA को बैंक में 31.03.2023 को बैंक में जमा कराकर भुगतान करा लिजिए।

नोट: प्रदेश के समस्त जनपदों के PFMS मास्टर ट्रेनर की सूची आपके साथ साझा किया जा रहा हैं , आप इनसे बात करके समस्या का समाधान करा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,