बीएसए के निरीक्षण में कक्षा तीन की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी, स्पष्टीकरण तलब - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बीएसए के निरीक्षण में कक्षा तीन की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी, स्पष्टीकरण तलब

गाजीपुर। परिषदीय विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। यही नहीं विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। बीएसए हेमंत राव की ओर से किए जा रहे निरीक्षण में यह स्थिति सामने आ रही है। यही नहीं, शिक्षण कार्य के गुणवत्ता में भी सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रजदेपुर देहाती के निरीक्षण के दौरान बीएसए ने क्लास भी ली। इस दौरान पाया कि कक्षा-तीन की एक छात्रा पंखुड़ी शब्द नहीं पढ़ पाई। जबकि कक्षा चार का छात्र भिन्न का सवाल हल नहीं कर पाया। बीएसए ने इसपर नाराजगी व्यक्त की। छात्रों का निम्न अधिगम स्तर पाए जाने के संबंध में विद्यालय के सभी कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सभी स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा।

खंड शिक्षा अधिकारी सदर को निर्देश दिया की विद्यालय के बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय बिंदवलिया के निरीक्षण के दौरान एक प्रधानाध्यापक एवं 10 सहायक अध्यापक के सापेक्ष तीन अध्यापकों की ड्यूटी डीएलएड परीक्षा में लगाई गई थी। हेडमास्टर मेडिकल पर थीं। यहां नामांकित 213 के सापेक्ष 105 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय परिसर में साफ़- सफाई का अभाव था। दूध का वितरण नहीं किया गया था। इसके संबंध में प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण जारी किया गया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close