👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती में बीएड ब्रिज कोर्स कराने को कल जिला स्तर पर बीएड वाले माननीय नेताओं को देंगे ज्ञापन

*साथियों नमस्कार 🙏🙏*
*✨➡️आप सभी को अवगत कराना है कि कल दिनांक 20/08/2023 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 69000 शिक्षक भर्ती में कार्यरत अध्यापक और अध्यापिकाओं (बीएड टीचर्स) से मेरा एक छोटा सा अपील है कि सारी भ्रांतियां, कष्ट ,संसय, परेशानी और अफवाह को छोड़कर के कुछ काम कर लिया जाए ।।*
*✨➡️काम यह है कि आप सभी से अपनी नौकरी को सुरक्षित हेतु एक छोटा सा प्रयास करना है। इसमें शायद कुछ भी खर्चा नहीं आ रहा है।*
*✨➡️सभी से अपील करता हूं निवेदन करता हूं कि अपनी अपनी नौकरी को सुरक्षित रखते हुए जो हमारा सबका एक अहम मुद्दा है ""बीएड ब्रिज कोर्स"" उसके लिए जो टीम के द्वारा एक लेटर बनाया गया है उस लेटर की पीडीएफ अभी मैं ग्रुप में शेयर कर रहा हूं और प्रत्येक जिले से लीड करने वाले सभी लोग अपने-अपने ग्रुप में यह लेटर (ज्ञापन)शेयर कर दें। कल पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद लेवल पर यह कार्यक्रम संपन्न होना चाहिए।।*

*✨➡️ सभी को अपने आसपास सांसद, विधायक, शिक्षक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिनको भी आप अपने आसपास उचित समझें जो हमारी बात @माननीय_मुख्यमंत्री_जी, @माननीय_महानिदेशक_महोदय, @माननीय_शिक्षा_मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास करेगा !! उनसे मिलेंगे और उनके ही लेटर पैड पर अपना मैटर लिखवा कर उसे शासन स्तर तक पहुंचाने के लिए कहेंगे।*
*कल सभी साथी रविवार ( 20/08/2023) को यूपी के प्रत्येक जिले में इस ज्ञापन का कार्यक्रम ज्ञापन सौंप कर संपन्न कराएंगे।।*
*💫➡️ इस पोस्ट को अधिक से अधिक सभी ग्रुप में शेयर करें। अतः आज रात के 12 बजे तक ये msg सभी ग्रुप में पहुंच जाना चाहिए, सभी जिलों के ग्रुप में पहुंच जाना चाहिए। ताकि कोई साथी इस सूचना से वंचित न हो जाए।।।*
*एक बात दिमाग में चिपका लीजिए 69000 पूर्ण रूप से सुरक्षित है*
*फिर भी 0. 0000001% कुछ गलत होने की आशंका हुई तो...*
*लड़े थे, लड़ेंगे.....*💪💪💪
*जीते थे,जीतेंगे.....💪💪💪*
*धन्यवाद*


*निवेदककर्ता -:*
*💫आर के सिंह*
*💫अखिलेश भाई*
*💫त्रिलोकी राज*
*💫शिवा सिंह*
*💫अशोक सम्राट*
*💫डॉक्टर उपेंद्र वर्मा*
*💫एवं समस्त बीएड साथी*




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,