👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुंडई: स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल रहे शिक्षक की डंडे से पिटाई, बच्चों के सामने अध्यापक को पीटा

कौशांबी में स्वतंत्रता दिवस मना रहे सरकारी स्कूल के शिक्षक की निषाद पार्टी के नेता पिटाई कर दी। घटना के समय शिक्षक गांव में बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल रहे थे।

जिलाध्यक्ष का आरोप था कि शिक्षक ने स्कूल सुबह 5 बजे नहीं खोला था। जो आरोपी जिलाध्यक्ष को बेहद नागवार गुजारा था। वारदात के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक का प्राथमिक उपचार कराकर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।

वारदात के समय सड़क पर अफरा-तफरी

महेवा घाट थाना क्षेत्र मे कम्पोजीट विध्यालय दलेलागंज है। जहां सुबह निर्धारित समय पर स्कूल खोलकर अध्यापकों ने 15 अगस्त में झण्डा रोहण की तैयारी शुरू की। इसी बीच स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकालने स्कूल के अध्यापक शशि प्रकाश सिंह पुत्र शिव भूषण सिंह निवासी रायपुर महेवा घाट लेकर गांव की तरफ निकाल पड़े। उस समय करीब 9 बजे थे। तभी आरोपी युवक गिरजेश निषाद (जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी) हाथ मे डंडा लेकर आए और बीच सड़क पर ही बच्चों के बीच शिक्षक शशि प्रकाश सिंह की पिटाई शुरू कर दी। वारदात के समय सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के बच्चे इधर-उधर भागने लगे। पिटाई ने शशि प्रकाश सिंह का सिर फट गया। वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। स्कूल के अन्य अध्यापक सूचना पर उन्हें उठा कर स्कूल ले आए। इस घटना के बाद विद्यालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम में खलल पड़ गई। स्कूल में महज झण्डा रोहण कर बच्चों को विद्यालय से घर भेज दिया गया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके।

आरोपी गिरजेश निषाद के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित अध्यापक शशि प्रकाश सिंह ने बताया आरोपी गिरजेश निषाद अचानक से प्रभात फेरी के दौरान डंडा लेकर सामने खड़ा हो गया। उन्हें कुछ समझ आता उसके पहले वह हमलावर हो गया। कई डंडे उन्हे मारे गए। मारते समय वह स्कूल साढ़े 5 बजे क्यों नहीं खोला गया। यह बात कह रहा था। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

वारदात की सूचना पर अध्यापक संघ सहित मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल एवं तहरीर के मुताबिक आरोपी गिरजेश निषाद के खिलाफ मारपीट बलवा जानलेवा हमला एवं धमकाए जाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी रजनीकान्त राजपूत ने बताया कि अध्यापक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द उसे पकड़ कर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,