👇Primary Ka Master Latest Updates👇

चयनित वेतनमान के लिए प्रदर्शन, बीएसए दफ्तर पर शिक्षकों ने धरना देकर जताया विरोध

बलरामपुर। एक ही पद पर दस सालों की सेवा के बाद भी चयन वेतनमान न दिए जाने पर शिक्षकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को बीएसए दफ्तर पर धरना दिया। बीएसए ने शिक्षकों से बात कर मांगों को लेकर आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के अनुसार चयन वेतन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए रुपये की मांग की जा रही है। इससे पत्रावलियां वापस कर दी जातीं हैं। बीएसए से जांच कराने की भी मांग की गई। यह भी कहा कि 13 मई 2021 को अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया था कि ऑनलाइन सेवा अभिलेख ही मान्य हैं।


सभी शिक्षकों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध है। फिर भी शिक्षकों पर दबाव बनाकर ऑफलाइन अभिलेख जमा करने को कहा जा रहा है, जो कि अनुचित है। प्रदर्शन में जिला महामंत्री मंगलदेव मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आरिफ खां, अरूण मिश्र आदि पदाधिकारी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,