👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों की लापरवाही : एक घंटे स्कूल में बंद रही सात साल की छात्रा, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने ताला तोड़ कर निकाला

कोटवाधाम (बाराबंकी)। दरियाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तासीपुर में शिक्षकों की लापरवाही से कक्षा दो की सात साल की एक छात्रा विद्यालय के कक्ष में एक घंटे बंद रही। उसके रोने पर ग्रामीणों का ध्यान उधर गया तो ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया।

प्राथमिक विद्यालय तासीपुर में मंगलवार दोपहर दो बजे शिक्षक विद्यालय बंद करके चले गए। एक घंटे बाद अतिरिक्त कक्ष से गांव की कक्षा दो की छात्रा आयुषी के रोने की आवाज आ रही थी। ग्रामीण पहुंचे तो कक्ष में ताला बंद था।


छात्रा ने बताया कि छुट्टी होने के दौरान वह सो गई थी। इस दौरान शिक्षकों ने जल्दी में विद्यालय बंद कर दिया। आननफानन ग्रामीणों ने कक्ष का ताला तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। कक्ष से निकलते ही बदहवास छात्रा अपने बाबा पन्नेलाल से मिलकर लिपट गई। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,