👇Primary Ka Master Latest Updates👇

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें -

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें -

कृपया राज्य परियोजना कार्यालय का पत्रांक- गुण0वि0/मासिक समीक्षा/690/2022-23 दिनांक 09 मई, 2022 का सन्दर्भ लेने का कष्ट करें जिसके द्वारा "निपुण भारत मिशन" के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा हेड टीचर के साथ बैठक (BEO-HM MEETING) प्रतिमाह चतुर्थ शनिवार को की जाये। उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता हैं की:


1. इस माह की BEO-HM समीक्षा बैठक का गुणवत्तापूर्ण आयोजन 23 सितंबर (चतुर्थ शनिवार) को सुनिश्चित करें। 2. समीक्षा बैठक का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए कार्यसूची के आधार पर की जाये एवं कार्यसूची समस्त प्रतिभागियों के साथ ससमय साझा करें। 3. समीक्षा बैठक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर (NBMC) पर उपलब्ध डाटा रिपोर्ट डाउनलोड कर समीक्षा बैठक के समय उपयोग करें। (Link: https://nipun.prernaup.in/) 4. समीक्षा बैठक के उपरांत प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध DCF भरना आवश्यक हैं। कृपया गूगल फॉर्म पर उपलब्ध DCF न भरें। (Link: https://prernaup.in/) बैठक के आयोजन के प्रति अनुशासनहीनता के खिलाफ़ कठोर कारवाही की जाएगी। आज्ञा से, अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,