👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक दिवस पर अध्यापक को केक काटना पड़ा भारी, नाराज प्रधानाध्यापक ने कर दी जमकर पिटाई, केस हुआ दर्ज

देवरिया के बरहज में शिक्षक दिवस teacher day के अवसर पर इंटर कॉलेज के एक टीचर teacher को केक cake काटना महंगा पड़ गया. केक काटने की जानकारी information होने पर नाराज प्रिंसिपल टीचर teacher से भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हो गई. इसमें टीचर teacher के सिर और हाथ में चोट आई है.पीड़ित टीचर teacher ने भलुअनी थाने में शिकायत कर प्रिंसिपल principal के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस police मामले की जांच कर रही है.

शिक्षामित्रों के हवाले रहे स्कूल, हक के लिए BSA कार्यालय पर डटे शिक्षक

दरअसल, थाना भलुअनी क्षेत्र के शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआं में शिक्षक दिवस teacher day पर अंतिम पीरियड में कार्यक्रम होना था. मगर, यहां टीचर teacher श्रीनारायण सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 8वीं क्लास class में पांचवें पीरियड में ही केक cake काट दिया. जब प्रिंसिपल principal हरिश्चन्द्र यादव क्लास में पहुंचे तो नाराजगी जताई. इसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई और हाथापाई के बाद मारपीट हो गई.
इस दौरान टीचर teacher को चोट आ गई. टीचर श्रीनारायण सिंह यादव का आरोप है कि शिक्षक दिवस teacher day पर बच्चे केक लेकर आए थे, जिसे काटने की जिद करने लगे. जिस पर मजबूर होकर केक काटना पड़ा. इसकी जानकारी होने पर उसी समय प्रिंसिपल principal क्लास में आ गए और मेरे सिर पर बेंत मार दिया. उन्होंने कम से कम 10 बेंत सिर पर मारे. क्लास के बच्चों ने मुझे उठाया. हमारे लड़के की डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है, हममें दम नहीं है कि झगड़ा करें .

दरअसल, थाना भलुअनी क्षेत्र के शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआं में शिक्षक दिवस teacher day पर अंतिम पीरियड में कार्यक्रम होना था. मगर, यहां टीचर teacher श्रीनारायण सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 8वीं क्लास class में पांचवें पीरियड में ही केक cake काट दिया. जब प्रिंसिपल principal हरिश्चन्द्र यादव क्लास में पहुंचे तो नाराजगी जताई. इसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई और हाथापाई के बाद मारपीट हो गई.

इस दौरान टीचर teacher को चोट आ गई. टीचर श्रीनारायण सिंह यादव का आरोप है कि शिक्षक दिवस teacher day पर बच्चे केक लेकर आए थे, जिसे काटने की जिद करने लगे. जिस पर मजबूर होकर केक काटना पड़ा. इसकी जानकारी होने पर उसी समय प्रिंसिपल principal क्लास में आ गए और मेरे सिर पर बेंत मार दिया. उन्होंने कम से कम 10 बेंत सिर पर मारे. क्लास के बच्चों ने मुझे उठाया. हमारे लड़के की डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है, हममें दम नहीं है कि झगड़ा करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,