👇Primary Ka Master Latest Updates👇

NIPUN BHARAT : बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 04 सितम्बर 2023

*एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*

*दिनांक 04.09.2023 सप्ताह 08दिवस 1* *बेसिक ग्रुप*भाषा*
*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (10मि)*
बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएं-हईया रे हईया रे छोटी-सी नइया।
*बातचीत (15मिनट)* गुड़हल का पौधा कहानी के चित्र पर चर्चा करें। https://youtu.be/kKdfTh6PAXs
*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)*
गुड़हल का पौधा कहानी हाव-भाव से सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें,https://youtu.be/kKdfTh6PAXs
*ध्वनि चेतना (10मिनट)* बच्चों को अक्षर की गतिविधि कराएँ।जैसे का में कौन सी नई ध्वनि लगाएँ कि नया शब्द बन जाए https://youtu.be/vkstmIHTNxE?feature=shared
*लेखन (10 मिनट)* एक से अनेक गतिविधि के अंतर्गत बोर्ड पर कोई एक अक्षर लिखें और उससे बनने वाले शब्द बच्चों से पूछें और बोर्ड पर लिखने को कहें। बच्चा न लिख पाए तो बच्चों की मदद करें। बच्चों को आवाजों की मदद से शब्द लिखने के लिए प्रेरित करें। https://youtu.be/vkstmIHTNxE?feature=shared
* गणित*
*संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट)* बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें कि अपने घर के सदस्यों की संख्या, व उनकी उम्र बताएँ ।
*गणितीय बातचीत (20 मिनट)* बच्चों से 1-20 तक की संख्याओं के साथ पैटर्न पर बातचीत करें।
*संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में 1-20 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ कराएँ। जैसे 1, 4, 7, 10 आदि । https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA?feature=shared
*मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7









एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*दिनांक 04.09.2023 सप्ताह 08दिवस 1* *एडवांस ग्रुप* *भाषा*
*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हावभाव से कविता गाएँ । धम्मक धम्मक आता हाथी।
*बातचीत-(10 मि)* शिक्षक अपनी कोई घटना बच्चों को बताएँ और उनसे कोई घटना बताने को कहें।
*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
*गणित की कॉपी* बच्चों द्वारा हाव-भाव से कहानी पढ़कर सुनाने के लिए कहें शिक्षक कहानी पर चर्चा करें। https://youtu.be/ERlhkqlMEzs
*शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* कहानी के कुछ शब्दों को बोर्ड पर लिखें बच्चे उसका उल्टा शब्द बताएँ एवं लिखें
*लेखन (15 मिनट)* स्कूल क्यों जरूरी है? इस बारे में बातचीत करें। बच्चों को लिखने के लिए कहें। लिखे हुए को पढ़कर सुनाने के लिए कहें।
*गणित*
*गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* बड़े समूह में पूछें, दर्जी की दुकान में गणित का उपयोग किस प्रकार से होता है ?
*संख्या पहचान (20 मिनट)* छोटे समूहों में बारी-बारी सभी बच्चे को एक-दूसरे से 100 से 999 तक की संख्याओं में ठीक पहले और ठीक बाद की संख्या पूछने के लिए कहें। https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg?si=cZzFo3CfzaJ7vqtq
*शाब्दिक सवाल(20 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से मनचाही संख्या लो, नई संख्या बनाओ खेल कराएँ। https://youtu.be/mqz5ZCE9MOE
*अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* बच्चों को हथौड़ी, पेंसिल, घर, रस्सी आदि की लम्बाई चौड़ाई और मोटाई को मापने के लिए अँगुली, कदम, बित्ता आदि से पहले अंदाजा लगाने और फिर मापने को कहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,