👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परखी जाएगी परिषदीय शिक्षकों की योग प्रतिभा

Mau:- योग को बढ़ावा देने के लिए जिले के परिषदीय शिक्षकों के मध्य योगाभ्यास प्रतियोगिता कराई जाएगी। जनपद स्तर पर योग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक महिला व एक पुरुष शिक्षक का नाम शासन को भेजा जाएगा। शासन ने इस आशय का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया है।

जिले में 1208 परिषदीय विद्यालयों में लगभग पांच हजार शिक्षक तैनात हैं। परिषदीय विद्यालयों में योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले महिला व पुरुष शिक्षिकों की प्रतिभा को परखने के लिए जिले स्तर पर योगाभ्यास प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में वही शिक्षक प्रतिभाग करेंगे, जिनके विद्यालयों पर 60 से अधिक नामांकन होंगे तथा शिक्षकों की योग में रुचि होगी।

स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के विकास में योग की अहम भूमिका है। योग द्वारा हर वर्ग के लोगों का शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए ऐसे शिक्षकों की तलाश प्रारंभ की है, जो योग विद्या में निपुण हों तथा बच्चों को योग शिक्षा से जोड़ सकें।

अधिकारियों की मानें तो योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक सशक्त साधन है। इस वर्ष आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिता की थीम योग से समृद्ध जीवन की ओर है। योगाभ्यास प्रतियोगिता जनपद स्तर और राज्य स्तर पर होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में एक महिला, एक पुरुष चयनित होंगे।

उनका चयन कर 14 अक्तूबर तक पत्र के साथ संलग्न गूगल फार्म के माध्यम से भेजा जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले महिला व पुरुष शिक्षिका की प्रतिभा को परखने के लिए जिले स्तर पर योगाभ्यास प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में वह ही शिक्षक प्रतिभाग करेंगे जिनके विद्यालयों पर 60 से अधिक नामांकन होंगे तथा शिक्षकों की योग में रुचि होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,